
जदयू व्यावसायिक उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक में प्रकोष्ठ के संयोजक MLC ललन सर्राफ का बड़ा बयान. नीतीश कुमार के प्रभुत्व वाली केंद्र में सरकार बनी तो बिहार को मिलेगा विशेष दर्जा.शक्ति यादव के बयान पर बोले ललन सर्राफ. Rjd के कोई नेता क्या बोलते हैं इस पर मत जाइए. लालू जी तेजस्वी जी चाहते हैं नीतीश कुमार नेतृत्व करें. हम नीतीश कुमार के मिशन को हाट और बाजार तक व्यवसाइयो के बीच ले जाएंगे.