नवादा समाहरणालय के समीप बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने विभागीय समायोजन की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। संघ के जिला सचिव रविंद्र कुमार ने कहा कि विभागीय समायोजन की मांग को लेकर सभी विभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर है। आज समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की मांग पर सरकार विचार नहीं करती है तो सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।
बताते चले कि डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ विभागीय समायोजन की मांग को लेकर 5 नवंबर को भी धरना देने का काम किया था। उसके बाद 6 नवंबर से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर डाटा ऑपरेटर ने अपने-अपने कार्यालय में काम किया। उसके बाद भी इन लोगों की मांग को नहीं सुना गया। इसके बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं। इसके बाद भी अगर इन लोगों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने की बात कह रहे हैं।मौके पर संघ के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महिला अध्यक्ष रजनी कुमारी, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, कल्याणी किरण, ऋषि कुमार, सत्य प्रकाश गोपेश कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, अनीश कुमार, अंकेश कुमार एवं अर्चना कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद थे।