बिहार पुलिस की ठेला गाड़ी

बगहा पुलिस की धक्का मार वाहन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस वाले धक्का लगाते दिख रहे हैं। इस गाड़ी से पुलिस अधिकारी और जवान क्षेत्र में गश्ती करने के लिए निकले थे। इसी दौरान बीच सड़क पर पुलिस की यह गाड़ी बंद हो गई!! इसके बाद पुलिस के कुछ जवान बंद गाड़ी को धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश करने लगे। बीच सड़क पर गाड़ी में धक्का मारने का नजारा बगहा के नौरंगिया थाना का है।

जब एक गश्ती गाड़ी सड़क पर खराब हो गई तो उसे धक्का देने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि कुछ धक्का मारने के बाद गाड़ी स्टार्ट हो गई और पुलिस वाले उस में बैठकर निकल लिए!! इस तस्वीर ने एक बार फिर बिहार सरकार की हवा-हवाई बातों की पोल खोल दी है। अगर किसी क्रिमिनल के पीछा करते हुए गाड़ी बंद हो जाए तो सोचिए फिर क्या होगा!! जिन पुलिसकर्मियों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वही असुरक्षित वाहन से गश्ती करने के लिए मजबूर हैं!! गाड़ी ड्राइवर सुनील ने बताया कि गाड़ी खराब हो गई थी। बनवा कर लाया गया था। लेकिन अभी भी बंद होने के बाद स्टार्ट होने की दिक्कत है। हालांकि गाड़ी को धक्का मारने पर स्टार्ट हो जाता है!!!

Next Post

पॉकेट में नही था पेट्रोल का पैसा, लड़के ने इनका नाम लेकर फूंक दी अपनी गाड़ी

Sat Jul 2 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पॉकेट में महँगी पेट्रोल खरीदने का पैसा नही जुनूनी युवक ने सरेआम सड़क पर जला दी अपनी बाइक । व्यस्तम सड़क पर घु घु कर जलती बाइक को निहारता युवक लोगो के पूछने पर महँगी पेट्रोल भराने का पैसा पास में नही होना कारण […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें