
सुगौली में बर्फ फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है जिसमे एक युवक मिंटू सहनी की मौके पर मौत हो गई है . वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है .घायलो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वही मृतक पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव सहानी का पुत्र बताया जाता है .घटनां की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुँच कर घटनां के जाँच में जुट गई है.