नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला गाड़ियों के बकाया टैक्स पर अब नहीं लगेगा जुर्माना

Big decision of Nitish cabinet, fine will not be imposed on the outstanding tax of vehicles

बिहार सरकार के नीतीश कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है खासकर उन गाड़ियों के लिए जिन्होंने अपना टैक्स नहीं भरा है वैसे गाड़ियों को अगर अपना वह 6 महीने के अंदर गाड़ियों का टैक्स भर देते हैं तो उन्हें जुर्माना मुक्त किया जाएगा यानी आपके गाड़ी पर अतिरिक्त जुर्माना नहीं लगेगा lपरिवहन विभाग के प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगा दी है गाड़ियों के बकाया टैक्स के एकमुश्त भुगतान पर टैक्स पर लगने वाले जुर्माना में छूट दी गई है।छह माह के अंदर राशि भुगतान किए जाने पर जुर्माना नहीं भरना होगा। जुर्माना माफी को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है l

Next Post

जातीय जनगणना पर बिहार सरकार को बड़ी राहत

Tue Aug 1 , 2023
Big relief to Bihar government on caste census

आपकी पसंदीदा ख़बरें