राजधानी पटना में साइबर फ्रॉड का मकड़जाल इस कदर फैल गया है कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि साइबर फ्रॉड कहां और किस रूप में सामने आ जाएंगे । पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने एक बड़े cyber-फ़्रॉड गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो अपार्टमेंट में किराए का मकान लेकर शान शौकत की जिंदगी जी रहे थे । यह साइबर फ्रॉड किसी भी एटीएम के पास खड़े हो जाते थे और उसमें फेवीक्विक लगा देते थे ।
बुजुर्ग या सामान्य लोग जब एटीएम पर जाते थे और उनका एटीएम कार्ड फेवी क्विक में फंस जाता था तब यह लोग अपने पास स्वैप मशीन रखते थे और उसी के मदद से लोगों का पैसे उड़ा लेते थे ।पुलिस ने इनके पास से स्वैप मशीन भी बरामद किया है जो चौंकाने वाला है। पटना पुलिस की मानें तो यह शातिर अपराधी हैं जो पिछले कई महीनों से साइबरशॉट की घटना को अंजाम दे रहे थे पुलिस ने इनके पास से कार और फ्लैट में ऐसो आराम के सामान भी जब्त किया है।