
बेउर जेल में कैदी भागने के मामले और प्रतिबंधित सामान मिलने को लेकर पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में बड़ी चूक मानते हुए प्रशासन ने बेउर जेल उपाधीक्षक रामानुज राम ,दो उच्च कक्षपाल संतोष कुमार अजय कुमार व् कक्षपाल अजय कुमार को इन मामलो में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।