अयोध्या – राम की नगरी अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तीन भोजपुरी फिल्मों का भव्य मुहूर्त किया गया जिसमें नालायक ,छोटकी दुल्हिन और वसीयत है । इस शुभ अवसर पर हनुमानगढ़ी के पुजारी परम पूज्य राजू दास जी महाराज, संजय दास जी महाराज के साथ कई अन्य सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे और इन सभी लोगों ने फिल्म की सफलता हेतु अपना शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान की। यह फिल्म पंडित ब्रदर्स फिल्म्स एमएस फिल्म एंटरटेनमेंट,एवं रंजीत सिंह इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है। इन फिल्मों के निर्माता जनार्दन पांडे बबलू पंडित एवं महेश सिंह है। इन फिल्मों में नालायक फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तथा उनके साथ नायिका की कास्टिंग होना बाकी है इस फिल्म का लेखन और निर्देशन गौरव पटेल गुड्डू कर रहे हैं।
म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा छायांकन डीके शर्मा ,फाइट मास्टर दिनेश यादव है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता विनय प्रकाश तिवारी एवं ओमप्रकाश सिंह हैं प्रोडक्शन कंट्रोलर रितेश पांडे व राकेश कुमार और पी आर ओ अरविंद मौर्य है। वहीं दूसरी फिल्म छोटकी दुल्हिन की बात करें तो उसके लेखक प्रकाश तिवारी निर्देशक गौरव पटेल गुड्डू तथा तीसरी फिल्म वसीयत है। प्रेस वार्ता के दौरान जनार्दन पांडे बबलू पंडित तथा महेश सिंह द्वारा बताया गया कि कलाकारों और टेक्नीशियन का चयन की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कुछ कलाकार फाइनल कर लिए गए हैं.
जैसे कि अनूप अरोड़ा, संतोष श्रीवास्तव, संजय वर्मा, संजीव मिश्रा,रजनीश पाठक, संजू सोलंकी, आरके गोस्वामी, सी पी भट्ट, धामा वर्मा, जनार्दन पांडे बबलू पंडित, डॉ बीएम राय, महिमा गुप्ता, कृष्णा यादव, विवेक पांडे, प्रिया वर्मा, विद्या सिंह, पूजा तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, मनोज सिंह चौहान, रतन कालिया, चिंटू सागर, बृज मोहन तिवारी, गणेश सिंह,शिव शंकर यादव, इंद्रेश त्रिपाठी, डाली गुप्ता, अंजली भारती, सतीश कुमार, सोनू पांडे, , मोनिका मिश्रा और अशोक कुशवाहा है। उन्होंने बताया कि बाकी कुछ मुख्य कलाकारों टेक्नीशियन का चयन होते आपको सूचना दी जाएगी इस फिल्म की प्री- प्रोडक्शन की प्रक्रिया लगभग लगभग पूरी कर ली गई है और बहुत ही जल्द फिल्म का फिल्मांकन किया जाएगा।
For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com
Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :
Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7