भोजपुर पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा केवल 12 घंटे में

भोजपुर पुलिस ने लूट कांड का खुलासा महज 12 घंटे के अंदर कर लिया है। इस कांड में तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी रोहतास जिले के रहने वाले है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। साथी आरोपियों से पूछताछ भी करेगी। तमाम जानकारी भोजपुर पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है। मालूम हो कि पीरो थाना क्षेत्र में अंतर्गत जमुआंव गांव में 18 जुलाई को अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमन डिहरा निवासी शिव प्यारे सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा देवी से अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिया था।

जिसका उद्भेदन भोजपुर पुलिस ने महज बारह घंटे के अंदर कर दिया है। भोजपुर पुलिस अधिक्षक संजय सिंह ने बताया कि शिव प्यारे सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा देवी के द्वारा एसबीआई बैंक से पैसा निकलकर बाजार से कुछ सामान खरीदने के बाद रुपया लेकर घर जा रहे थे। तभी तीन अभियुक्तों द्वारा साढ़े तीन लाख नगद रुपया और एक मोबाइल लूट लिया गया था। इस संबंध में पिरो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी।

जिसके बाद विशेष टीम द्वारा लूटे गए राशि में से तीन लाख तीस हजार नगद, घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, लूट का एक मोबाइल, अन्य 3 मोबाइल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जवाहर राम का 30 वर्षीय पुत्र विकास राम, रामाधार राजवंशी का 29 वर्षीय पुत्र दिनेश राजवंशी और राम राजवार का 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना राजवार है। तीनों रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गच्छई गांव के रहने वाले है।

Next Post

समस्तीपुर : नागपंचमी पर लगता सांपों का मेला

Wed Jul 20 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट में नागपंचमी पर एक ऐसा मेला लगता है । जिसे देखना हर किसी के वश की बात नहीं । क्योंकि ये मेला सांपों का हैं । इस मेले में भगत के साथ-साथ बच्चे,युवा से लेकर बूढे […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें