गया से मनोज की रिपोर्ट
युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र गया के जिला युवा अधिकारी श्री अंजनी कुमार के अध्यक्षता में सैकड़ो स्वयंसेवक पर्यटन विभाग एवं इस्पात मंत्रालय के द्वारा आयोजित जयप्रकाश उद्यान बोधगया में 8वी योग शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया योग शिविर का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में लाइव के माध्यम से आदरणीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मैसूर कर्नाटक से कार्यक्रम का शुभारंभ किया आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षको के द्वारा सभी युवाओं एवं युवतियों को योग कराया गया एवं योग के प्रति जागृत करते हुए प्रतिदिन योग करने की प्रेरित किया गया.
प्रशिक्षक ने बताया कि योग से हमारा शरीर स्वस्थ और सुरक्षित रहता है इस योग शिविर नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी एवं स्वयंसेवक के साथ-साथ इस्पात मंत्रालय के अधिकारीगण सशस्त्र सीमा बल के जवान सीआरपीएफ के जवान एनडीआरएफ जवान इंडिया टूरिज्म ,हेल्थ डिपार्टमेंट, डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म, केंद्रीय विद्यालय 1 एवं 2 के बच्चे, जीविका तथा अन्य कई संगठनों ने के बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी पेश की इस योग शिविर में नेहरू युवा केन्द्र गया के लेखा सहायक श्री सुरेंद्र कुमार तिवारी, शिवनंदन दास नगर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पवन मिश्रा, सोनी कुमारी, विनीता कुमारी ,पिंटू कुमार ,विशाल कुमार, आकाश ,आदर्श जितेंद्र देव गुप्ता ,मुकेश कुमार ,प्रियंका कुमारी कौशलेंद्र कुमार, चंदन कुमार, मधुसुधान कुमार संतोष यादव