बेगूसराय में पटना एसटीएफ और मटिहानी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को 9 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार और पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी की एक स्कूटी सवार हथियार तस्कर हथियार की बड़ी खेप लेकर बेगूसराय के मटिहानी पहुंची है। इस सूचना पर सदर डीएसपी अमित कुमार और पटना एसटीएफ के नेतृत्व में टीम ने मटिहानी गांव से स्कूटी सवार हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 6 देशी पिस्तौल ,3 पिस्टल,10 कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर जिला के रहने वाला साहिल कुमार है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि साहिल कुमार मेरठ में इंजीनियरिंग सेकंड ईयर का छात्र था और कोरोना काल में अपने घर लौटा था जिसके बाद वह वापस पढ़ाई करने नहीं गया। इस दौरान उसकी उसकी दोस्ती अपराधियों से हो गई और उसके बाद वह हथियार तस्करी में शामिल हो गया। फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि हथियार कहां सप्लाई देनी थी और कहां से लाई गई थी इसकी जानकारी गिरफ्तार तस्कर से ली गई है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर के संपत्ति की भी जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर उसकी जब्ती के लिए कार्रवाई की जाएगी।