बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर लाखों रुपए की लागत से सौंदर्यकरण

Beautification of Hiranya Parvat at Badi Pahari in Bihar Sharif at a cost of lakhs of rupees

पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटकों के घूमने टहलने और लोगों की सहूलियत के लिए बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर लाखों रुपए की लागत से सौंदर्यकरण और पार्क के निर्माण का काम किया गया था। लेकिन आज कल यह पर्यटक स्थल नशेड़ियों असमाजिक तत्वों और संदिग्ध लोगो का हब सेंटर बन गया है।जिससे आए दिनों हिरण्य पर्वत पर छोटी छोटी वारदात होते ही रहती है। जिससे कहीं ना कहीं इस पर्यटक स्थल पर आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर डर का माहौल बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया की पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पहाड़ के चारों तरफ लोहे की जालियों से बैरिकेटिंग की गई है ताकि कोई भी पर्यटक इस जाल को पार न कर सके लेकिन अक्सर इस बैरिकेटिंग के बाहर पहाड़ की किनारे लोगों को बैठे देखा जा सकता है।

जिससे अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है। कई बार तो इस पहाड़ से लोग कूदकर आत्महत्या भी कर चुके है। कई सालो पूर्व इसी पहाड़ पर बाहर से आए हुए परीक्षार्थी को धक्का दिया गया था। जिससे परीक्षार्थी की मौत भी हो चुकी है। नववर्ष को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को सक्रिय होने की जरूरत है ताकि इस हिरण्य पर्वत पर आने वाले पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो। हिरण्य पर्वत की सुरक्षा को लेकर सदर डीएसपी नरुल हक ने बताया कि इस बार नववर्ष को देखते हुए आज सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।लगातार ऐसी जगह पर औचक छापेमारी की जा रही है। ताकि इस पर्यटक स्थल का दुरुपयोग न हो। संदिग्ध लोगो के दिखने पर उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी।

Next Post

शिक्षा विभाग और आई सी डी एस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

Tue Dec 19 , 2023
Inspection of Anganwadi Centres by Education Department and ICDS

आपकी पसंदीदा ख़बरें