कर्नाटक में CM पद के लिए मारामारी

Battle for CM post in Karnataka

कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया.डिप्टी CM बनने को तैयार नहीं शिवकुमार.कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था. ऐसे में चुनाव के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम पद के लिए दावेदारी की थी. इसके बाद आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया था. चार दिन के मंथन और कई दौर की बातचीत के बाद भी नाम पर आम सहमित नहीं बन पाई.सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार में से किसी एक को चुनने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि अगले 48-72 घंटों में, हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा. 

Next Post

कैमूर :छात्राओ के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक जायेंगे जेल

Wed May 17 , 2023
Teachers molesting girl students will go to jail

आपकी पसंदीदा ख़बरें