मुंगेर : नीलम चौंक स्थित विवाह भवन के बाहर एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के विवाद में बाराती और शराती पक्ष में विवाद हो गया। और मुर्गियाचक निवासी शराती पक्ष के लोगों ने दूल्हे के भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद सभी बाराती वापस जमालपुर लौट गए। दुल्हे के भाई के साथ हुई मारपीट के कारण दुल्हा काफी गुस्से में थे। कोतवाली थाना पुलिस और लड़की वालों के द्वारा काफी मान मनौव्वल के बाद कोतवाली थाना में पुलिस की मौजूदगी में रात में लड़की और लड़का पक्ष के बीच मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह संपन्न हुआ।
कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जमालपुर से बारात मुर्गियाचक आई थी। शादी समारोह नीलम चौंक स्थित एक विवाह भवन में संपन्न होना था। रात करीब 12 बजे बारात में डीजे पर डांस के दौरान लड़की और लड़का पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दूल्हे का भाई मारपीट में जख्मी हो चुका था तथा बारात में शामिल लोग वापस लौट चुके थे। इसके बाद लड़की वालों और पुलिस के द्वारा काफी मान मनौव्वल के बाद लड़का पक्ष पुलिस की अभिरक्षा में निकाह के लिए राजी हुए और कोतवाली थाना में निकाह संपन्न हुआ।