नरकटियागंज : बैंककर्मी द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप

Bank employee accused of harassing and assaulting his wife

नरकटियागंज में पंजाब नेशनल बैंक नरकटियागंज मे पदस्थापित एक कर्मी के द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है।पीड़ित महिला बैरिया थाना क्षेत्र के फतुछापर गाँव निवासी पीड़ित महिला शबाना खातून ने बताया है की 15 दिसंबर 2022 को बेतिया न्यू बस स्टैंड के समीप होटल मेरेडियन मे बेतिया के वॉर्ड संख्या 25 स्टेशन चौक पोखरा निवासी वकील अहमद के पुत्र शकील अहमद से मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह हुआ था।
शादी के बाद वह अपने घर लेकर गया उसके पति ने लगभग डेढ़ माह साथ रखा।

इसके बाद उसे उसके पति और उसकी बड़ी ननद उसको प्रताड़ित करने लगे उसने बताई की उसके ससुराल मे उसके पति की बडी बहन शहनाज खातून अपने पति से अलग हो कर 2 बेटा और एक बेटी के साथ उसके घर रहती है। उसके बड़ी ननद द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा ।उसको घर से निकाल दिया गया।पीड़ित महिला द्वारा इस मामले मे बेतिया महिला थाना मे एक लिखित शिकायत दी गई है।पुलिस द्वारा उसके पति के पास 3 बार नोटिस भेजा गया लेकीन वे लोग थाना नही आए।जिसके बाद वह नरकटियागंज पंजाब नेशनल बैंक मे कार्यरत अपने पति शकील अहमद से मिलने आई उसने बताई की वहा उसके पति ने उसके साथ मारपीट किया और बैंक से फरार हो गया।

पीड़ित महिला देर शाम तक अपने पति के गाड़ी के पास खड़ी होकर इंतजार करती रही।लेकीन उसका पति नही आया। जब इस मामले मे पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर शकील अहमद से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो उनका फोन बंद था ।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शकील अहमद की पहले भी 2 शादी हो चुकी है पहली पत्नी की शादी के लगभग डेढ़ साल बाद अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मृत्यु हो गई ।

फिर उसके बाद शकील की दूसरी शादी बेतिया के मिस्कार टोली मे धूमधाम से शादी हुई थी ।बारात भी गया था।सूत्र ये भी बताते है की दुसरी शादी के लगभग 6 माह बाद उसने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने कई बार पंचायती बैठाया था।फिलहाल अभी दोनों अलग अलग रह रहे है। उसकी तीसरी पत्नी शबाना खातून भी बताई है की उसे ये मालूम था की उसके पति की पहली पत्नी की तबियत बिगड़ने से मृत्यु हो गई थी ।इसके बाद उसकी शादी हुई है,उसने बताई की उसे कुछ दिन पहले पता चला है की वह उसकी तीसरी पत्नी है उसकी शादी के पहले शकील ने दूसरी शादी की है।

Next Post

कटिहार : प्रशिक्षित कुत्ते ढूढेंगे शराब

Wed May 24 , 2023
trained dogs will find alcohol

आपकी पसंदीदा ख़बरें