बाबा धीरेंद्र शास्त्री नफरत फ़ैलाने की कोशिश न करे -श्रवण कुमार

Baba Dhirendra Shastri should not try to spread hatred

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज नालंदा में आपदा पीड़ित चार परिवार को चार चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। सभी चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, जिनके परिजनों को अनुग्रह अनुदान के तहत 4 -4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के सबसे पहले खजाने का अधिकार पीड़ित परिवारों का होता है। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना में आगमन को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा में कहा कि यह देश सभी धर्मो का है।

धीरेंद्र शास्त्री प्रेम भाईचारा के लिए पटना आ रहे हैं तो उनका स्वागत होगा, अगर वे किसी राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य एवं नफरत के लिए पटना आ रहे हैं तो उनका विरोध स्वाभाविक है। वहीं कर्नाटक चुनाव पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की नैया को बजरंगबली पार लगाने वाले नहीं है। बजरंगबली को भी मालूम हो गया है चुनाव के वक्त यह बीजेपी के पुजारी लोग हमारा लाभ ले रहे हैं। यह सभी लोग नकली है। महागठबंधन के लोग बजरंगबली के असली पुजारी हैं। बीजेपी के लोग सिर्फ मंदिर बनाते हैं लेकिन मंदिर के अंदर भगवान की मर्यादा नहीं रखते हैं। भगवान का इस्तेमाल चुनाव के वक्त किसी भी पोलेटिकल पार्टी को नहीं करना चाहिए।

Next Post

पवन सिंह के गाने के बीच वर्ग 11 वीं की परीक्षा

Wed May 10 , 2023
class 11th exam between songs of pawan singh

आपकी पसंदीदा ख़बरें