मोतिहारी : सीआरपीएफ के ग्रुप कैंप बैंड की आकर्षक प्रस्तुति

मोतिहारी में सीआरपीएफ के मुजफ्फरपुर और मोकामा ग्रुप कैंप के बैंड दस्ता ने गांधी संग्रहालय में आकर्षक प्रस्तुति दी।देश की स्वतंत्रता के 75 वें साल को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से 75 सप्ताह तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुजफ्फरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप कैंप के सहायक कमांडेंट ध्रुव कुमार चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे बैंड दस्ता के जावानों ने देशभक्ति गीतों का धुन बजाया।इस मौके पर नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय भी मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ ग्रुप कैंप के सहायक कमांडेंट ध्रुव कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।स्वतंत्रता आंदैलन से जुड़े विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, 75 सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में मोकामा और मुजफ्फरपुर के बैंड दस्ता ने अपनी प्रस्तुति दी है।जो महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन की स्मृतियों को अपने में समेटे हुआ है। देश की स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 सप्ताह तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च 2021 को की थी।जिसके तहत लगातार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं।इसी कड़ी में सीआरपीएफ मुजफ्फरपुर और मोकामा ग्रुप कैंप के बैंड दस्ता ने गांधी संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया।

Next Post

RLJP के डॉ स्मिता शर्मा ने खगड़िया में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया

Mon Jul 11 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा आज खगड़िया में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि हमारे आदरणीय नेता पशुपति कुमार पारस लगातार पार्टी को मजबूती देने में लगे हैं. अस्मिता शर्मा ने कहा की महीला को […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें