अशोक चौधरी के बयान से महागठबंधन में हड़कंप

Ashok Chaudhary’s statement stirred up the Grand Alliance

मंत्री अशोक चौधरी के बयान से सभी दल हरकत में आ गए . अशोक चौधरी ने का की अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि दरवाजा बंद है.नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद होने की बात उन्होंने कभी नहीं कही है .अमित शाह ने कहा है कि अगर प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जायेगा.लेकिन उनके पास प्रस्ताव लेकर हमलोग तो नही जा रहे है .

अमित शाह को हम लोगो ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है.भाई वीरेंद्र के बयान पर कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सीएम और बड़ा नेता बनाया न की है किसी के मेहरबानी से वह इतना बड़े नेता बने हैं.हम लोग कही नहीं जा रहे है.नीतीश कुमार जी हमारे पूँजी है और नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसके बारे में बिहार की जनता जानती है.

नीतीश कुमार से लालू यादव की मुलाक़ात पर अशोक चौधरी ने कहा की वे लोग हमारे गठबंधन के अंग है इसलिए मिलना जुलना चलता रहता है इसमें कोई नई बात नहीं है.राममंदिर को लेकर बीजेपीने लोग सार्वजनिक छुट्टी की माँग कर रहे है .अगर उनकी सरकार आ जाएँ तो वह छुट्टी दे देंगे.NDA में भी सीट बँटवारे को लेकर पेंच फसा हुआ है . उधर भी झगड़ा शुरू हो गया है.

Next Post

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर INDIA गठबंधन के सीटों का पेंच सुलझा

Fri Jan 19 , 2024
Big news from sources, INDIA alli

आपकी पसंदीदा ख़बरें