मंत्री अशोक चौधरी के बयान से सभी दल हरकत में आ गए . अशोक चौधरी ने का की अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि दरवाजा बंद है.नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद होने की बात उन्होंने कभी नहीं कही है .अमित शाह ने कहा है कि अगर प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जायेगा.लेकिन उनके पास प्रस्ताव लेकर हमलोग तो नही जा रहे है .
अमित शाह को हम लोगो ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है.भाई वीरेंद्र के बयान पर कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सीएम और बड़ा नेता बनाया न की है किसी के मेहरबानी से वह इतना बड़े नेता बने हैं.हम लोग कही नहीं जा रहे है.नीतीश कुमार जी हमारे पूँजी है और नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसके बारे में बिहार की जनता जानती है.
नीतीश कुमार से लालू यादव की मुलाक़ात पर अशोक चौधरी ने कहा की वे लोग हमारे गठबंधन के अंग है इसलिए मिलना जुलना चलता रहता है इसमें कोई नई बात नहीं है.राममंदिर को लेकर बीजेपीने लोग सार्वजनिक छुट्टी की माँग कर रहे है .अगर उनकी सरकार आ जाएँ तो वह छुट्टी दे देंगे.NDA में भी सीट बँटवारे को लेकर पेंच फसा हुआ है . उधर भी झगड़ा शुरू हो गया है.