अशोक चौधरी RJD पर अबतक का सबसे बड़ा हमला

अशोक चौधरी ने राजद पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेस की हालात ऐसी है की कांग्रेस ने पडोसी के भरोसे अपने आने वाले परिवार को छोड़ दिया है. जब मालिक मर जाएगा तो दूसरे के बेटा को कौन पलेगा. लालू प्रसाद कांग्रेस के साथ ऐसा ही कर रहे.लोगो को उम्मीद थी की राहुल गाँधी जब राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए थे तो कांग्रेस अपने पैरो पर खड़ी हो पाएगी. एलकिन ऐसा नहीं हो पाया.बिहार में कांग्रेस को खोने के लिए कुछ भी नहीं, कांग्रेस बिहार में जबतक अपने पैरो पर खड़ी नहीं होगी. आने वाले 50 सालो में लालू प्रसाद कांग्रेस को नहीं पनपने दिया .इस बार महागठबंधन को 2010 से भी कम सीट मिलेंगे. RJD में खुद कई मुद्दों पर कन्फूजन है. 2020 में नीतीश कुमार jdu के खिलाफ साजिश हुई थी. इस राज्य की जनता आज भी उन्हें प्यार करती है खुद को उनके हाथो में सुरक्षित मानती है.नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी परसेंप्शन बनाने की कोशिश कर रहे है .इस प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार के खिलाफ कोई एंटी इन्कबंसी दिख नहीं रही तो कुछ लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे. जबकि नीतीश कुमार इतनी ठंढ में प्रगति यात्रा कर रहे है .मांझी के 20 सीटों के दावे पर बोले मंत्री अशोक चौधरी. सहयोगी दलों के अपने दावे हो सकते हैं. लेकिन यह सब फैसला आपस में बैठकर ही होना चाहिए .

Next Post

संविधान नहीं राहुल गाँधी की दुकान खतरे में-संतोष सिंह

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email पटना राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा सम्मेलन पर मंत्री संतोष सिंह ने तंज कसते हुए कहा की संविधान खतरा में कहां है वो की संविधान बचाने आ रहे हैं. ये कहो की राहुल गांधी की दुकान खतरे में है और दुकान बचाने में आ […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें