बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बनाने के बावजूद पानी की किल्लत गर्मी के दस्तक देते ही शहर में शुरू हो जाता है। जबकि करोड़ों रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना पूरे शहर के सभी 51 वार्डो में किया गया है। दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मघड़ा गांव के वार्ड नंबर 48 में 500 घरों के लोग पिछले 5 महीनों से पानी की किल्लत का दंश झेल रहे हैं। मजबूरी में आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने शनिवार की अहले सुबह बिहार शरीफ एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी करते हुए जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस बार परिसीमन के बाद नया वार्ड नंबर 48 बना है। जिसमें पिछले 5 महीनों से पानी की किल्लत हो रही है इस पानी की किल्लत पर रोज की दिनचर्या वक्त पर नहीं हो पाता है ना बच्चे स्कूल समय पर जा पाते हैं और ना ही घर के सदस्य वक्त पर काम पर जाते हैं। जबकि कई बार बिहार शरीफ नगर निगम एवं स्थानीय वार्ड को इसकी सूचना दी गई है लेकिन इनके कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। अंततः ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। आपको बता दें कि 500 घरों के छह हजार की आबादी इस पानी की किल्लत का दंश झेल रही है।