अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी- राहुल गाँधी

आखिर संविधान पर अनुराग ठाकुर ऐसा क्या बोल गए की  भड़क गए राहुल गांधी. राहुल गाँधी ने कहा की अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी. :अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच जाति जनगणना के मुद्दे पर लोकसभा में तीखी बहस हुई.राहुल गाँधी ने कहा अनुराग ठाकुर’ ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है. लेकिन मुझे अनुराग ठाकुर से माफी भी नहीं चाहिए. जितना आप मेरा अपमान करना चाहते हैं, आप खुशी से रोज करिए मगर एक बात मत भूलिए जाति जनगणना को हम यहां पास करके दिखाएंगे. जितना अपमान करना है करिए मैं इसे खुशी से सहूंगा.

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि, असत्य के पैर नहीं होते और यह कांग्रेस पार्टी के कंधे पर सवारी करता है. जैसे मदारी के कंधे पर बंदर होता है. राहुल गांधी के कंधे पर असत्य का बंडल होता है. इन टिप्पणियों के बाद सदन में हंगामा बढ़ गया . अनुराग ठाकुर के भाषण के तुरंत बाद राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हो गए. विपक्षी सांसद भी इस दौरान खड़े हुए ही नजर आए. राहुल गांधी ने कहा, जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, जो भी उनके लिए लड़ता है उसे गाली खानी ही पड़ती है. मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा क्योंकि महाभारत की बात हुई तो महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी. मुझे भी मछली की आंख ही दिख रही है. हम जाति जनगणना पास करके दिखाएंगे. 

Next Post

समस्तीपुर : युवक को गोली मार कर हत्या

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक बांस बाड़ी में 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी .जिससे इलाके में सनसनी फैल गई . सूचना मिलते थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचे शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें