बेतिया : असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग समेत चार मूर्तियों को तोड़ा

Antisocial elements broke four statues including Shivalinga

बेतिया में असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग समेत चार मूर्तियों को तोड़ा दिया गया है। यह घटना जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरहना नदी किनारे स्थित सवा सौ साल पुराना शिव मंदिर की है। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना सोमवार की रात की है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सामाजिक तत्वों ने सोमवार रात शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग, भगवान गणेश, कार्तिकेय एवं नंदी बाबा की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।आज सुबह देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मामले में चनपटिया वार्ड दो निवासी ग्रहण मुखिया को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर सवा सौ साल पुराना है।लक्कड़ बाबा ने नदी किनारे इस मंदिर की स्थापना कराई थी। बताया जाता है कि चनपटिया के हरेंद्र मुखिया रात करीब 2:30 बजे मंदिर में पूजा करने आए थे। मूर्तियों को खंडित देख वे दंग रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पुजारिन कैलाशी दास को दिया। इसके बाद मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने की सूचना जंगल के आग की तरह फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची।

Next Post

नालंदा : मजदूर की पिटाई का विडियो वायरल

Wed May 15 , 2024
Video of worker's beating goes viral

आपकी पसंदीदा ख़बरें