नवादा : दहेज के लिए एक और बेटी की चढ़ी बलि

नवादा : हिसुआ के हदसा गांव में एक विवाहिता की मौत हो गई है . मृतका के परिजनों बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारा गांव गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सारसु गांव में जहां हमने अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हादसा गांव में बर्ष 2021 हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार उदय सिंह के पुत्र शिवलु कुमार से की थी. उस समय अपने हैसियत के अनुसार जेवर,नगद राशि, ,दो पहिया वाहन सहीत कई मंहगी बस्तुओं को उपहार में दी थी. लेकिन पिछले वर्ष से मेरी बेटी को दहेज के लिए हर दिन मारपीट गालीगलौज घर से निकाल देना की बात करते आ रहा था.

जब हमारी बेटी मायके आती थी तो दामाद वहां भी आकर मेरी बेटी मारपीट करता था और धमकी देता था कि तुमको जान मार देंगे. 11 अप्रैल 2025 को मेरी बेटी ने रोते चिल्लाते हुए कहा कि मैं अब नही बचूँगी. ये इस सूचना पर हमलोग आनन फानन में गांव पहुंचे जहां हमलोगों ने देखा कि घर मे ताला लगा हुआ है और ससुराल वाले सभी फरार है और मेरी बेटी नही है .फिर हमने हिसुआ थाना जाकर सिकायत की तो मेरी बेटी का शव खोजकर पोस्त्माटम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. थाने में दिए आवेदन में दामाद एवं दामाद की बड़ी बहन जुली कुमारी पति विकास कुमार छोटे भाई बिपुल कुमार नामित किया गया उसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Next Post

बक्सर : शराब तस्करों का तांडव जारी , पुलिस टीम पर ताबड़तोड़फायरिंग

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बक्सर :शराब तस्करों का तांडव जारी है ,पूरी घटना बक्सर नगर थाना इलाके के गंगा नदी किनारे राज घाट पर शराब की खेप गंगा नदी के रास्ते ले जा रहे थे .शराब तस्करों को बिहार की सीमा में रोकने लगे तो तस्करों द्वारा ताबड़तोड़ […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update