
बिहार में पुलों का गिरना का क्रम लगातार जारी है, इसी क्रम में सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड में एक और पुल धराशाई हो गया .जिसकी बजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .भारत नेपाल सीमा पर इस पुल का निर्माण करवाया गया था लेकिन अधवारा नदी में पानी आते ही यह पुल ध्वस्त हो गया .इंडो नेपाल बोर्डर पर सीतामढ़ी का सोनबरसा प्रखंड मौजुद है .पुल के गिरने की वजह से लोगों को दस किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है .