मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ रोमांस करते अंकुश राजा का फोटो हुआ वायरल

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गानों से धूम मचाने वाले अंकुश राजा इन दिनों मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अंकुश राजा और अनारा गुप्ता साथ में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस तस्वीर को खूब शेयर भी किया जा रहा है. आपको बता दें कि अंकुश राजा और अनारा गुप्ता अपकमिंग भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शटिंग अयोध्या में जोर शोर से चल रही है.

यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही चौपाल ओ टी टी के वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ के सेट से ये तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें अनारा शादीशुदा महिला के गेटअप में नजर आ रही हैं. उनके मांग में सिंदूर है और गले में मंगलसूत्र पहने व साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. साथ में अंकुश राजा नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में उनकी केमेस्ट्री का कोई जवाब नहीं है. फोटोज से सामने आते ही फैंस इस सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. खबर है कि सीरिज के कुछ एपिसोड की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है.

मालूम हो कि यह भोजपुरी का पहला वेब सीरीज है, जिसका निर्माण अभय सिन्हा कर रहे हैं. इसके निर्देशक विकास तिवारी ‘विक्की’ हैं. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज किया जाएगा. यह दर्शकों के लिए बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है. वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में अंकुश – राजा के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा तिवारी, रंभा सहनी, विनीत विशाल, वी आई बी बिजेंद्र, विष्णु शंकर बेलु, ओपी कश्यप व अविनाश पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. लेखक कुमार देव सिंह, डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा और गौरव कुमार गुड्डू का है. डीओपी बासु हैं. प्रोडक्शन हेड सोनू कुमार हैं. ई पी सोनू शेख हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Next Post

बेतिया : भाई ने भाई से ही मांगी रंगदारी

Sat Jul 30 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बेतिया के सिकटा थाना के सिकटा बाजार का है अपने ही भाई अशोक कुमार से कन्हैया कुमार के द्वारा रंगदारी के रूप मे एक लाख रुपया माँगा गया नहीं देने पर पुरे परिवार को जान से मरने को दिया धमकी, कन्हैया कुमार के द्वारा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update