
बिहार में स्कूलों की समय सारिणी में बड़ा बदलाव किया गया है. बिहार में गर्मी छुट्टी के बाद आज से सभी सरकारी स्कूल खोले जा रहे हैं. लेकिन शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. विद्यालय के समय में बदलाव को लेकर शिक्षकों में केके पाठक के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है.एक तरफ बिहार में भीषण गर्मी है लेकिन स्कूलों को खोल दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि सुबह 6:00 से 1:30 बजे के बीच शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और इस समय में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा. अब शिक्षा विभाग के इस फैसले से शिक्षक काफी नाराज हैं. शिक्षकों का कहना है कि पहले मॉर्निंग शिफ्ट चलती थी तो सुबह 6:30 से 11:00 या 7:00 से 12:00 बजे तक संचालित होती थी, लेकिन इस नए शिफ्ट में काम करने वाले शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक परेशानी होगी.निजी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की छुट्टी है लेकिन बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं.पुनाई चक में मौजूद कन्या मध्य विद्यालय स्कूल से बच्चे जा चुके हैं लेकिन शिक्षक मौजूद हैं. हालांकि शिक्षक ज़्यादा खुश नहीं हैं.