नालंदा में कारतूस का जखीरा

ammunition stockpile in Nalanda

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर डीएसपी राजगीर सदर डीएसपी बिहार शरीफ के अलावे गिरियक थाना पुलिस और पावापुरी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर बिहार थाना क्षेत्र इलाके के गढ़पर मोहल्ले में छापेमारी करते 2203 जिंदा कारतूस दो पिस्टल तीन खाली मैगजीन बरामद किया। वही इस दौरान दो तस्कर राकेश कुमार और धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद शंभूशरण मंदिर के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग करना शुरू किया।

चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार धीरज कुमार पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर लिया। धीरज कुमार के निशानदेही पर ही बिहार शरीफ के गढ़पर मोहल्ले में राकेश कुमार के घर छापेमारी की गई। जहां 2203 जिंदा कारतूस दो मैगजीन दो पिस्टल और 3 खाली मैगजीन बरामद हुआ। वही इस मामले में धीरज और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है बाकी और गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार धीरज कुमार और राकेश कुमार का कई अपराधिक इतिहास है।

Next Post

नालंदा : हत्या की गुत्थी सुलझी

Tue Apr 18 , 2023
murder mystery solved

आपकी पसंदीदा ख़बरें