
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है और कहा की अमित शाह को नीतीश कुमार वाली बीमारी हो गई है.पिछले कुछ सालो को छोड़ दें तो 2005 के बाद बिहार मे उनकी और नितीश कुमार की सरकार रही है.उन्ही की सरकार मे भू-माफिया पनपे हैं बढ़े हैं.उन्ही की सरकार मे शराब माफिया बढ़े और भ्रष्टाचार बढ़ा है.नीतीश कुमार और अमित शाह की सरकार ने बिहार में महा जंगलराज लाया है .