छपरा में शराबबंदी के बीच दरोगा जी का शराब के धंधेबाज के साथ बैठ शराब की पीने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. शराब की पी रहे दरोगा जी सारण जिला के सहाजितपुर थाना में पदस्थापित हैं और इनका नाम भरत राय है. जिसके साथ वह शराब और चखने का मजा ले रहे हैं वह सहाजितपुर थाना क्षेत्र के निवासी मुन्नू है .जो कुख्यात शराब धंधेबाज है. शराब की चुस्की के साथ थाना क्षेत्र की समस्या का हल करते दिखाई दे रहे . दरोगा भरत राय जिनके जिम्मे राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के अति महत्वपूर्ण निर्णय को लागू करने का काम है .
उसी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का खुल्लम खुल्ला उलंघन करते दिखाई दे रहे हैं. अगर कहा जाए तो शराबबंदी के बिहार में बेअसर रहने के जिम्मेदार बताये जा रहे बिहार पुलिस ने कभी शराबबंदी को गंभीरता से लिया ही नही है और उनके लिए कामधेनु गाय बन गई है . राज्य सरकार का शराबबंदी का निर्णय हालांकि इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी सारण संतोष कुमार ने आरोपी दरोगा को निलंबित करते हुए उनपर मद्य निषेध की सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है.बहरहाल आरोपी दरोगा अभी छुट्टी पर हैं. लेकिन उनपर अब शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाना भारी पड़ गया है.आवाज़ न्यूज़ इस विडियो की पुष्टि नही करता है .