राजद कार्यालय में भी आंबेडकर जयंती मनाई गई

राजद कार्यालय में भी आंबेडकर जी जयंती मनाई गई. तेजस्वी यादव ने आंबेडकर जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.तेजस्वी यादव ने कहा किहम लोग सब अंबेडकर जो हम लोगों के महापुरुष हैं .हमलोग उनकी विचारधारा को आगे बढ़ने का काम करते हैं. भाजपा और आरएसएस के लोग हैं ना चाहते हुए भी जो है अंबेडकर जयंती मना रहे.आप लोगों ने अमित शाह जी के बयान को सुना था संसद भवन में किस प्रकार से बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अमित शाह जी ने बयान दिया था जो दिल की बात थी अमित शाह जी के दिमाग से निकला साफ दिख रहा था कितनी भारी पीड़ा होती है. .आज बीजेपी हो या एनडीए के जो पार्टनर बिहार में है इन लोगों ने बाबा साहब के विचारधारा से इनका कोई मतलब नहीं है. भाजपा आरक्षण कर नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है .

Next Post

युटुबर पर युवती ने जबरदस्ती मारपीट का लगाया आरोप

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email भागलपुर : बरारी थाना अंतर्गत रिफ्युजी कॉलनी की रीना कुमारी ने सीटी एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. रीना ने बताया कि घर पर मैं और मेरी बहन कमरे में सो रही तभी मेरे घर में नाले का पानी आने लगा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update