
राजद कार्यालय में भी आंबेडकर जी जयंती मनाई गई. तेजस्वी यादव ने आंबेडकर जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.तेजस्वी यादव ने कहा किहम लोग सब अंबेडकर जो हम लोगों के महापुरुष हैं .हमलोग उनकी विचारधारा को आगे बढ़ने का काम करते हैं. भाजपा और आरएसएस के लोग हैं ना चाहते हुए भी जो है अंबेडकर जयंती मना रहे.आप लोगों ने अमित शाह जी के बयान को सुना था संसद भवन में किस प्रकार से बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अमित शाह जी ने बयान दिया था जो दिल की बात थी अमित शाह जी के दिमाग से निकला साफ दिख रहा था कितनी भारी पीड़ा होती है. .आज बीजेपी हो या एनडीए के जो पार्टनर बिहार में है इन लोगों ने बाबा साहब के विचारधारा से इनका कोई मतलब नहीं है. भाजपा आरक्षण कर नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है .