बिहार शरीफ के सभी 350 डाटा ऑपरेटर सेवा समायोजन की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर

All 350 data operators in Bihar Sharif go on two-day strike demanding service adjustment

विभागीय सेवा समायोजन को लेकर नालंदा जिले के कई विभागों के 350 डाटा एंट्री ऑपरेटर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं। सभी डाटा ऑपरेटर बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हड़ताल पर बैठे डाटा ऑपरेटर ने कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा वर्ष 1997 से बेल्ट्रॉन के माध्यम से अब तक राज्य से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर तक आउटसोर्स व्यवस्था के तहत कार्य लिया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए उनकी एकल मांग विभागीय सेवा समायोजन को लेकर लगातार अनदेखी कर रही है।

इसके पूर्व भी राज्य के सभी जिलों में जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया गया था। बावजूद सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। हम सभी अपनी सेवा लगभग 25 वर्षों से पूरी लगन के साथ दे रहे हैं बिहार को डिजिटल बनाने में हम लोगों का हम योगदान है फिर भी हम लोगों को सिर्फ छला गया है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

Next Post

बिहार को पाकिस्तान बनाने पर तुली बिहार सरकार -बीजेपी

Tue Nov 28 , 2023
Bihar govt determined to turn Bihar into Pakistan: BJP

आपकी पसंदीदा ख़बरें