नालंदा : गुलशन कुमार की मौत के बाद परिजन और ग्रामीनो का फुटा अक्रोशित

After the death of Gulshan Kumar, family members and villagers were angry

बिहार थाना क्षेत्र इलाके के पहाड़पुरा गांव में दो गुट में हुई गोलीबारी और रोड़ेबाजी में घायल गुलशन कुमार की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण काफी अक्रोशित है।गुलशन कुमार की मौत की खबर सुनते ही इलाके में फिर से तनाव का माहौल है।एहतियातन पुलिस लगातार इलाके में कैंप कर रही है। पुलिसिया कार्रवाई के बाद पहाड़पूरा गांव के पुरुष घर छोड़कर फरार बताए जा रहे है।ग्रामीणों ने बताया की पुलिस देर रात इलाके में सीढ़ियों के सहारे चढ़कर घर में घुसकर एक दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कारवाई करने का गंभीर आरोप भी लगाया है।गुलशन कुमार की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।परिजनो ने बताया की गुलशन कुमार सब्जी लाने के लिए पास में ही जा रहा था इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिससे एक गोली गुलशन कुमार के सिर में लग गई और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई ।

Next Post

पाकुड़ : डीटीओ द्वारा तीन हाइवा जब्त

Sun Apr 2 , 2023
Three Hiva seized by DTO

आपकी पसंदीदा ख़बरें