कटिहार : बिहार मे खादी और खाकी के रिश्ते बहुत पुराना है दोनों में समय समय पर तलखी की खबर आती रहती है . पूरा मामला कटिहार के बलरामपुर विधानसभा से है जहाँ बलरामपुर के विधायक महबूब आलम बारसोई थाना मे तैनात एक पुलिस अधिकारी से खूब तू तू मै मै करते दिखे थे . चर्चा ये है बरसोई थाना को डाइल 112 से एक जमीनी विवाद को लेकर आपसी तनाव की सूचना मिली थी, इस सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो माले विधायक दल के नेता सह बलराम पुर विधायक महबूब आलम पुलिस अधिकारी को कानून का पाठ पढ़ाते हुए वहा से चले जाने के लिए दबाब बनाने लगे मगर.
आपसी तनाव के इस वीडियो में ये भी दिख रहा है की खादी वाले विधायक जी को खाकी वर्दी वाले पुलिस कर्मी उसी कानून का हवाला देते हुए, घटना स्थल से चले जाने के लिए विधायक जी से लिखित मांग रहे है, अब देखना है देर रात की इस तना तनी का वीडियो सामने आने के बाद आगे इस पर किस के खिलाफ क्या कारवाई होता है.और अब एक नया मामला देखने को मिल रहा है जहाँ बिहार पुलिस के बाद अब बलरामपुर के माले विधायक बारसोई स्टेशन में रेल पुलिस से भिड़े गए है .
पुलिस से भिड़ने के बाद माले विधायक बारसोई स्टेशन में रेल पुलिस से भिड़े
After clashing with the police, Male MLA clashed with the railway police at Barsoi station