नालंदा जिला के सिलाव प्रखंड के बड़ाकर गांव में सोमवार को ईद का पर्व मनाया गया सुबह लोगो ने मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ा और नमाज के बाद एक दूसरे के गला लगकर ईद की बधाई दिया ।यहां के लोग सऊदी अरब के तर्ज पर रोजा रखते हैं और सऊदी अरब के हिसाब से ही ईद मनाते हैं यह परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है यही कारण है कि इस बार भी यहां के लोगों ने भारत के हिसाब से 1 दिन पहले ईद की नमाज अदा कर ईद मनाई । इस मौके पर मो अली अहमद ने बताया की यहां के ज्यादातर लोग एक दिन पहले से रोजा को रखता है यही कारण है की एक दिन पूर्व ईद मनाया जाता है । बताते चले की बड़ाकर गॉव के अधिकांश लोग सऊदी अरब में रहता है यही कारण है की यहाँ के लोग एक दिन पूर्व ईद मनाया जाता है ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 22, 2022
दावते इफ्तार से पहले हमरी दुवाए काबुल हुई- तेजस्वी
-
April 21, 2022
शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को