अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नही रहे

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया.मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. मनोज कुमार, जिन्हें ”भारत कुमार” के नाम से भी जाना जाता था. मनोज कुमार ने करीब 40 साल लंबा सिनेमाई सफर तय किया है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्माता-निर्देशक के तौर पर भी काम किया.उन्हें अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था. उनकी देश प्रेम वाली फिल्मों के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था.

फिल्मों और अभिनेताओं के प्रशंसक रहे मनोज कुमार 1956 में मुंबई आ गए.उनकी पहली फिल्म फैशन 1957 में रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने 90 साल के भिखारी की भूमिका निभाई.इसके बाद कई भूली-बिसरी फिल्में कीं, जिसमें मनोज को 1962 में विजय भट्ट की हरियाली और रास्ता से सफलता मिली. वो कौन थी, गुमनाम, दो बटन और हिमालय की गोद में उनकी कई हिट फिल्में थीं, लेकिन मनोज ने अमर शहीद (1965) में भगत सिंह के रूप में अपना सबसे यादगार प्रदर्शन दिया.दोपहर बाद विशाल टॉवर, जुहू में उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. कल सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Next Post

सुपौल के वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय हुआ शुरू, रिकॉर्ड दो महीने में हुआ तैयार

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब इन्हें तेजी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इसी क्रम […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update