गोड्डा में जहां गोड्डा नगर थाने की पुलिस अधिकारी को ACB यानी कि एंटी करप्शन ब्यूरो दुमका की टीम ने रंगे हाथों ₹10000 रिश्वत लेते पकड़ा है , जी हां इस वक्त की बड़ी खबर गोड्डा के नगर थाना से आ रही है , जहां गोड्डा नगर थाने के एएसआई अनोद कुमार को एसीबी दुमका की टीम ने ₹10000 रिश्वत लेते पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया है , जानकारी के मुताबिक आवेदक के पक्ष में केस डायरी लिखने एवं थाना से बेल देने की बात कहकर गोड्डा नगर थाने के एएसआई ने रिश्वत की मांग की रहा थी, जिसके बाद परिवादी सुरेंद्र कुमार उर्फ बबलू ने दुमका एसीबीकार्यालय में इसकी शिकायत की थी, ACB की टीम ने मामले का सत्यापन करते हुए एएसआई को ₹10000 रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार, और आरोपी को गिरफ्तार कर दुमका एसीबी कार्यालय ली गई |
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
November 21, 2022
राँची : BJP का जन आक्रोश यात्रा
-
April 21, 2022
भालू के हमले में पिता पुत्र की मौत
-
April 2, 2023
बोकारो : जमीन विवाद में मारपीट में दर्जनों घायल