मरीन ड्राइव के पास आज ख़त्म हुआ फरेबी खुनी इश्क

पहले प्रेमिका को ठोका फिर खुद को गोली मार ली .ये पूरी घटना दीघा के मरीन ड्राइव जेपी सेतु के पास की है . आज युवकऔर युवती को गोली मारने की घटना के बाद पटना के सीटीएसपी सेंट्रल सिटी सेहरावत ने कहा लड़का का नाम राहुल है ,जो मधुबनी का रहने वाला है. लड़की की पहचान की जा रही है .लड़के और लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस अन्य बिंदु पर छानबीन कर रही है अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है.लड़के और लड़की की अफेयर की बात भी हो रही है .

Next Post

म्यांमार में भूकंप से हुए भीषण विनाश

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email कल आए विनाशकारी भूकंप से पहले ही म्यांमार गृहयुद्ध की आग में जल रहा था. म्यांमार की स्थिति ऐसी है गृहयुद्ध के साथ-साथ उसे भूकंप के कारण हुई भीषण तबाही के बाद चौतरफा संकट का भी सामना करना पड़ रहा है .भूकंप के झटकों से सैकड़ों मील […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update