सीतामढ़ी : प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट पीट कर हत्या

प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने से से पुरे इलाक़े में कोहराम मच गया है.पूरी घटना भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुन्दर पुर बंटोलवा गांव की है जहाँ मृतक की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव निवासी रामाश्रय राय के 22 वर्षीय पुर राजा कुमार के रूप में हुई है.मृतक के परिजनों ने बताया कि राजा कुमार दिल्ली के होटल में काम करता था जिसका प्रेम प्रसंग भिट्ठा थाना क्षेत्र के बंटोलवा की रहने वाली शादी सुदा रीना देवी से चल रहा था,अभी एक हफ्ता पहले ही दिल्ली से आया था और वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव बंटोलवा गया था जहां रीना देवी के परिजनों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी.जहां इलाज के दौरान राजा कुमार की मौत हो गया. एस डी पी ओ पुपरी अतनु दत्ता सहित अन्य पुलिस प्राधिकार घटना स्थल पहुंच कर आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं.पुलिस ने फ़िल हाल रीना देवी और उसके पति जगदीश रॉय को गिरफ्तार कर लिया है.अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Post

सही जगह पर आ गए हैं नीतीश कुमार-जीतन राम मांझी

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email जीतन राम मांझी ने कहा की दो बार गलती कर सही जगह पर आ गए हैं नीतीश कुमार.अब कहीं नही जानेवाले .नरेंद्र मोदी केवल देश के नेता ही नहीं पूरे विश्व के नेता हैं.बोधगया आंदोलन में जो जाती धर्म कर रहे हैं. वो राजनीतिक […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update