मुजफ्फरपुर : शुक्रवार की शाम एक युवक चलती ट्रेन की दो बोगियों के बीच में कूदकर जान दे दिया। युवक अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगियों के बीच कूदकर दे दी अपनी जान । जैसे ही ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से गुजरी, युवक दो बोगियों के बीच में कूद गया। इससे युवक के दोनों हाथ-पैर व गर्दन कट गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इससे जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। रेल पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाया। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना चलते ट्रेन भी 20 मिनट से अधिक समय तक रुकी रही। ,रेल डीएसपी निधि कुमारी ने बताया कि युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से भी कुछ बरामद नहीं हुआ है। रेलवे के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है।रेल थाना अध्यक्ष द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सकेएमसीएच भेज दिया गया है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
September 17, 2022
गया : देसी कट्टा लहराते युवक धराया
-
January 24, 2023
नीतीश कुमार को कमजोर करने का साजिश