
जहानाबाद पटना गया NH 83 सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई । मौत की खबर मिलने के बाद महिला के परिजन तथा आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और पटना गया NH 83 को जाम कर जहानाबाद जिला तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना के पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया है । घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि काको थाना क्षेत्र के नोनही गांव की रहने वाली गुलाबी देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर जहानाबाद डॉक्टर से दिखाने के लिए जा रही थी । बाइक जैसे ही ऊंटा सब्जी मंडी के समीप पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रहे हैं अनियंत्रित तथा तेज गति में एक ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मारा जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।