केन्द्रीय मंत्री PASHUPATI KUMAR PARAS DUBAI में UAE के विदेश व्यापार राज्य मंत्री थानी अलज्योदी के साथ द्विपक्षीय बैठक

A successful attempt for new venture in India

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस 20 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक दुबई की छह दिवसीय यात्रा पर हैं, आज दुबई दौरें के पाचवें दिन दुबई गल्फ फूड 2023 के मौके पर यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री श्री थानी अलज्योदी जी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। खाद्य प्रसंस्करण को लेकर केन्द्रीय मंत्री पारस ने बातचीत के क्रम में कहा कि भारत मंे कृषि तथा फूड प्रोसेसिंग में अपार संभावनाएं हैं, इससे दोनों देशों के बीच में आपसी सहयोग और व्यापार का बढ़ावा मिलेगा तथा भारत में लोगों को रोजगार में वृद्धि होगी।

केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बैठक में उपस्थित उद्यमियों व निवेशकों को भारत में नए उद्यम स्थापित करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजनाओं से अवगत कराया एवं इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया और कहा कि वैश्विक आबादी के लिए खाद्य सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को हल करने के बारे में अपने विचार साझा करें। राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री पारस ने दुबई के सभी उद्यमियों को नवंबर में प्रगति मैदान दिल्ली में आयोजित होने वाले वल्र्ड फूड इंडिया 2023 में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया.

जिसमें यूएई विदेश राज्य मंत्री ने शामिल होने के लिए आश्वासन दी और कहा कि अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत में हो रहे कार्यक्रम में अवश्य शामिल होगें।  केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि आज भारत-यूएई के बीच खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में सहयोग की विशाल संभावनाए है, भारत में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विभिन्न अवसरों में निवेश के लिए यूएई को सकारात्मक दिशा में कदम बढाने को कहा जिससे दोनों देश के बीच नजदिकिया बढ़ेगी।

Next Post

शेखपुरा की धरती पर महाधरना

Fri Feb 24 , 2023
Mahadharna on the land of Sheikhpura

आपकी पसंदीदा ख़बरें