पूर्व सांसद बाहुबली नेता आनंद मोहन की जेल से रिहाई होने के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी गहमागहमी देखी जा रही है जहां सत्तापक्ष उनकी रिहाई को लेकर उनकी सजा पूरी होने की बात कह रही है, वहीं विपक्ष लगातार आनंद मोहन की रिहाई को लेकर हाय तौबा मचा रही है। नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर कहा कि आनंद मोहन लगभग अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।
बिहार की सरकार ने कोई उनके पक्ष में निर्णय कुछ सोच समझ कर ही लिया है। कोई भी आदमी जब जेल के अंदर 15 से 20 साल की सजा काट लेता है उस आदमी का नेचर साधुवाद की तरह हो जाता है। नालंदा सांसद कौशल कुमार ने कहा कि आनंद मोहन पहले भी राजनीति में सक्रिय थे। और जेल से रिहाई के बाद शायद राजनीति में वह सक्रिय रहेंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष के जो लोग हैं उन्हीं में कई तरह का संशय की स्थिति आनंद मोहन की रिहाई को लेकर उठ रहा है।