
धनबाद : नेताजी सुभाषचंद्र बोस जक्शन गोमोह सिकलाइन यार्ड में आज सुबह भीषण आग लग गई .आगजनी से मौके पर अफरा तफरी मच गई.भीषण आगजनी से यार्ड में खड़ी ट्रेन की एक बोगी जलकर पूरी तरह राख हो गया.अग्निश्मन कर्मी मौके पर पहुँच आग पर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.जब तक आग पर काबू पाया जाता एक बोगी जलकर खाक हो गया था.सूचना पाकर रेल अधिकारी मौके पर पहुँच जाँच कर रहे है,फिलहाल आग कैसे लगी मालूम नही चल पाया है इसआगजनी से रेलवे को करोड़ो का नुकसान होने की खबर है .