
पूर्णिया :रामनवमी के शुभ अवसर पर बालाजी संघ द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाला गया. शोभा यात्रा गुलाबबाग से निकलकर खुशकिबाग होते हुए पूर्णिया सिटी तक जाएगी . शोभा यात्रा में बड़े बड़े गाड़ियों में भगवान राम और हनुमान का झांकियां भी थी . शोभा यात्रा में पूरा इलाका भक्तिमय हो गया .वहीं इस शोभा यात्रा में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सदर विधायक विजय खेमका भी शामिल होकर लोगो को उत्साह बढ़ाया .