ऐतिहासिक धरती बिहार में आज दिगज्जो का जमाबड़ा

A gathering of giants today in the historical land of Bihar

बिहार में आज विपक्षी दलों की ऐतिहासिक बैठक होगी माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव का विपक्ष बिहार की धरती से शंखनाद करेगा इस पूरे मंथन में नितीश कुमार की अहम भूमिका रही है,और 2024 के लोकसभा चुनाव में pm पद का उम्मीदवार कौन हो सकता है इस पर भी आज मंथन होगा देश की निगाहें विहार पर टिकी है और भाजपा और घटक दल लगातार नजर बनाए है, पटना आने वालों में तमाम विपक्ष के बड़े नेता सीताराम येचुरी , शरद पवार , ममता बनर्जी ,अरविंद केजरीवाल ,फारुख अब्दुल्ला अखिलेश यादव और कई दिग्गज बिहार आ चुके है.

, राहुल गांधी के बिहार आने से कॉन्ग्रेस ने भी खासा उत्साह देखा जा रहा है,मुख्यमंत्री आवास पर मंथन होगा और इस महा मंथन में देखना होगा विपक्षी एकजुट होते है या नहीं और कितना मजबूत घड़जोड़ बनता है ,और क्या प्रधानमंत्री पद को लेकर सहमति बनती है यह माना जा रहा है लालू प्रसाद यादव की भूमिका अहम रही है और ऐसे में लालू प्रसाद यादव के बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार की सत्ता पर काबिज हो लालू प्रसाद यादव की यही रणनीति है कि केंद्र में नितीश कुमार और राज्य में तेजस्वी यादव सत्ता कि सियासत की बागडोर थामे l

Next Post

शादी का झांसा देकर 5 वर्षों तक यौन शोषण

Fri Jun 23 , 2023
Sexual abuse for 5 years on the pretext of marriage

आपकी पसंदीदा ख़बरें