
सुपौल : पिपरा थाना क्षेत्र में एनएच-327ई पर पिपरा-सुपौल सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. सुपौल की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही स्कार्पियो ने सड़क पार कर रहे 10 वर्षीय बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मकबूल मियां के पुत्र आरीफ के रूप में हुई है.हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी.सड़क जाम के कारण यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.