तेजस्वी यादव का बयान बड़ा बयान सामने आया है-हम लोग कल चुनाव जीत रहे हैं कम से कम इंडिया एलाइंस पूरे देश भर में 295 सीट मिलने जा रही है और हम लोग पूरी तरीके से देश के जनता को धन्यवाद देते हैं खास तौर पर बिहार के लोगों को हम लोग ने जहां भी प्रचार किया है 45 डिग्री में 49 डिग्री में करें धूप में लोग खड़े रहे धूप में यह जज्बात लोगों का बताता है कि हम लोग चुनाव जीत रहे हैं सभी नेताओं से हमारी बात हो रही है सभी जगह से अच्छा फीडबैक आ रहा है हम लोग इलेक्शन कमीशन डेलिगेशन गया वहां भी तय हुआ जो गाइडलाइंस है सभी कलेक्टरों को भेज दिया जाए ताकि उसका सही से नियम का पालन किया जाए अकाउंटिंग प्रक्रिया में कोई धांधली ना हो धांधली अगर होगी 2020 जैसी धांधली अगर होगी तो इस बार जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है. इस बार जनता हिसाब लेगी जनता लोकतंत्र में जो उनका अधिकार मिला है उसकी रक्षा के लिए जनता पूरी तरीके से धांधली को रोकने के लिए तैयार खड़ी है हम लोग पूरी तरीके से निश्चित है और कल आप देखिएगा काफी अच्छा मार्जन से हम लोग चुनाव जीत रहे हैं और कुछ लोग बिहार की बात कर रहे हैं बिहार में 25 सीट से कम इंडिया गठबंधन की नहीं आ रही है 25 सीट से ज्यादा इंडिया गठबंधन को आ रहा है.
एग्जिट पोल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मोदी जी का पल है मनोवैज्ञानिक तौर पर यह चलाया जाता है मीडिया से उम्मीद ही क्या किया जाए हम लोगों का जनता का पल है जनता ने जो फीडबैक दिया है 295 मोदी जी का जो पल है उसमें मोदी जी को घटा दिखाया है बिहार की बात किया जाए तो हम लोगों को कम से कम 14 से 16 फ़ीसदी फायदा है 14 से 16 फ़ीसदी वोट हम लोगों का बड़ा है उनका 7% घाट है हमारा मानना है कि हमारे पक्ष में पॉजिटिव पल में आ रहा है हम लोग पूरी तरीके से निश्चित है कोई भी साइकोलॉजिकल दबाव मीडिया का सर्वे मोदी जी का सर्वे होता है इसलिए जो ग्राउंड रियलिटी है हम लोग उसे पर विश्वास करते हैं लोगों का फोन आ रहा है गांव से मीडिया वाले को क्या हो गया है जो व्यक्ति 49 और 50 डिग्री में धूप में खड़ा हो उसको विश्वासी नहीं है एग्जिट पोल पर.