भाजपा ने मतदान के दिन पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी है। भाजपा का आरोप है कि लालू यादव अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह हरे रंग के पट्टे में लालटेन छाप बना हुआ गमछा गले में लपेटकर अपने चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित करते हुए मतदान केंद्र में गए और मतदान कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।भाजपा ने निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दिन आज शनिवार एक जून को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला पट्टा गमछा गले में लपेटकर अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन दिखाते हुए मतदान केंद्र में मतदान करने गए। पार्टी ने आरोप लगाया कि इससे ऐसा लगता है कि वे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। इसके वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है।यह भारतीय दंड विधान की धारा 171 के अंतर्गत भी दंडनीय अपराध है।इसलिए निर्वाचन अधिकारी से निवेदन है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए। साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए।
लालू यादव पर मतदान केंद्र में चुनाव चिह्न लेकर जाने का आरोप
Lalu Yadav accused of carrying election symbol to the polling booth