HEAT WAVE से तीन की मौत

Three died due to heat wave

झारखण्ड के गढ़वा जिला जबरदस्त गर्मी के चपेट मे है यहां का तापमान कम नही हो रहा है जिसके चलते मानव जीवन के साथ पशु पक्षी भी इस लपेटे मे आ रहे है जिले के डंडई,माझीयाओ और बरडीहा थाना क्षेत्र मे अबतक हिट वेव से तीन लोगो की मौत हो चुकी है।राज्य के गढ़वा जिले में इन दोनों तापमान सबसे अधिक मापी गई है। मंगलवार और गुरुवार को तापमान रहा वो 46 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ रहा। अब तक के सर्वाधिक तापमान 48 डिग्री था‌। मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के बिडंडा निवासी 56 वर्षीय विजय मिश्रा की मृत्यु लू लगने से हो गई। वहीं दूसरी मौत नगर पंचायत क्षेत्र के अखोरीतहले निवासी स्वर्गीय परशुराम प्रसाद सिंह के लगभग 28 वर्षीय दिव्तीय पुत्र नन्दन सिन्हा की मौत लू लगने से छत्तिसगढ़ के सिंगरौली में हो गई।जिसका शव शुक्रवार को अखोरीतहले लाया गया और स्थानीय कोयल नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वंही तीसरी मौत डंडई प्रखंड मे एक महिला सब्जी बेच रही थी इसी दौरान उसकी मौत लू लगने से हो गई। सिविल सर्जन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा की अभी मेरे पास सिर्फ एक हिट वेव का मामला आया है जो डंडई प्रखंड का है इसकी जाँच की जा रही है उन्होंने कहा की स्वास्थ विभाग हिट वेव को देखते हुए एलर्ट पर है हम सभी स्वास्थ सेंटर मे पूरी व्यवस्था दे दी गई है लोगो से अपील है की लोग अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन करें।

Next Post

2 किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Fri May 31 , 2024
A smuggler arrested with 2 kg opium

आपकी पसंदीदा ख़बरें