देश की जनता ने बिपक्ष को रिजेक्ट कर दिया है-मनोज तिवारी

The people of the country have rejected the opposition

सांसद मनोज तिवारी ने कहा की अमित शाह जब भी कुछ कहते हैं बहुत ही सोच समझ कर कहते हैं .लोगों को अब निश्चित रूप से इसमें यह गाज गिरेगी वह खड़गे पर गिरेगी.लेकिन सबसे अच्छी बात है मैं अभी देवघर से आ रहा हूं देवघर में कल एक छोटे से रोड शो में हमने करीब 75000 लोगों कोदेखा .रात के 10 बजे तक रोड शो किया और अभी अमृतसर जा रहे हैं.पंजाब जहां कांग्रेस ने कहा है कि बिहार यूपी के लोगों को घुसने नहीं देंगे आज मैं कहूंगा और मैं देखता हूं कि कौन कांग्रेसी है जो हमको घुसने से रोकता है.और मुझे लगता है कि आप लोग भी नजर रखिएगा हमारी जो सभा है अमृतसर जालंधर में सभा बहुत बड़ी-बड़ी सभाएं होने वाली है.और जो कांग्रेस बिहार यूपी को इस तरह से उनके सांसदों से बयान दिलवाती है.ऐसे कांग्रेस को बिहार में एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए मैं बिहार के लोगों से प्रार्थना करूंगा इंडी गठबंधन की 1 तारीख को होने वाली बैठक और ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने पर मनोज तिवारी ने कहा यह कोई गठबंधन है ही नहीं यह अवसरवादी एक गिरोह है.जैसे-जैसे इनको पता चल रहा है इनका नुकसान हो रहा है लोग भाग रहे हैं.मुझे लगता है कि 4 जून के बाद उनके अंदर जो लठ बजने वाली है उसकी कल्पना हम आप सभी कर सकते हैं.लेकिन आज मैं कंसटेंट करना चाहता हूं कांग्रेस के उसे बयान पर जो यूपी बिहार के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देने का है.आज हम जा रहे हैं मैं यूपी बिहार के भाई बहनों से कहूंगा या तो तेजस्वी बाबू आज गठबंधन तोड़ दे.नहीं तो कांग्रेस के साथ-साथ जो इनका जो भी गठबंधन है सभी लोगों का लोगों को बिहार और यूपी में उसकी औकात बता दी है .राहुल गांधी के द्वारा यह कहने के 14 वाले 24 में नहीं आएंगे मनोज तिवारी ने कहा की राहुल गांधी अब अगले कम से कम 24 साल के बाद की सोचे अब 2047 तक राहुल गांधी जी कुछ भी सोचने के लायक नहीं बचेंगे.

Next Post

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रोड़ शो में समर्थकों की उमड़ी भीड़

Tue May 28 , 2024
Crowd of supporters gathered in the road show of Chief Minister Nitish Kumar

आपकी पसंदीदा ख़बरें